हजारीबाग, अप्रैल 9 -- चरही(हज़ारीबाग़)प्रतिनिधि । चरही घाटी के यूपी मोड़ में बड़ा हादसा हुआ है। कंटेनर और एक बस की टक्कर में दो वाहनों के चालकों के साथ एक बुजुर्ग महिला की मौत की खबर है। हादसे के बाद चरही में बड़ा जाम लग गया। इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कंटेनर के चालक के दोनों पैर कटकर अलग हो गए। जानकारी के अनुसार चाईबासा से चतरा के प्रतापपुर के लिए जा रही थी। इसी बीच चरही के यूपी मोड़ के पास सड़क वन वे था। विपरीत दिशा से आर रहे कंटेनर से बस की भिड़ंत हो गयी। इससे सिमरन बस के चालक विनोद दास की मौके पर मौत हो गयी। कंटेनर के चालक ने भी हादसे में दम तोड़ दिया। हादसा इतना वीभत्स था कंटेनर चालक का शव दब गया। बाद में हाइड्रा मंगवाकर उसका शव निकाला गया। मुक्तिधाम सेवा संस्थान के नीरज कुमार ने इसमें बढ़चकर कर मेहनत की। हादसे में खूंटी की मह...