हजारीबाग, मार्च 1 -- केरेडारी प्रतिनिधि एनटीपीसी अधीनस्त चट्टीबरियातु कोल माइंस के बिरहोर कॉलोनी पगार स्थित कोल ट्रांसपोर्टिंग क्षेत्र में गुरुवार की रात्रि में गाड़ी नम्बर के हाईवा ड्राइवर की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान अमित सिंह उर्फ गब्बर सिंह,उम्र लगभग 40 वर्ष, पिता जगदीश सिंह,केरेडारी थाना के ओपी पगार, पतरा निवासी के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी सिंधु देवी को ट्रांस्पोटर की ओर से पांच लाख रुपये चेक दिया गया। वहीं एनटीपीसी की ओर से एक परिजन नौकरी और उसके बच्चों को पढ़ाई लिखाई के लिए हर महीना 2000 हजार रुपये देने के आश्वासन पर ट्रासपोटिंग कार्य शुरू दिया गया। जानकारी के अनुसार, अमित सिंह रात में अपनी गाड़ी रोक कर सोए थे। लेकिन सुबह नहीं उठे। तब अन्य चालक और सहयोगियों ने उन्हें जगाने की कोशिश की। तो कोई प्रतिक्रिया नहीं म...