कोडरमा, दिसम्बर 5 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएँ रखीं। जनता दरबार में मुख्य रूप से सोलर पंप सिंचाई योजना का लाभ दिलाने, खातियान को ऑनलाइन उपलब्ध कराने, जमीन पर अवैध कब्जा हटाने तथा जमीन की माप-नाप से संबंधित कई आवेदन प्राप्त हुए। उपायुक्त ऋतुराज ने सभी संबंधित विभागों व पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त आवेदनों पर शीघ्र एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि प्रत्येक मामले का समयबद्ध निष्पादन हो तथा आवेदकों को वास्तविक राहत मिले। जनता दरबार के दौरान मौजूद अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि वे शिकायतों पर तत्काल पहल करते हुए समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाएँ,...