शाहजहांपुर, जुलाई 13 -- तिलहर, संवाददाता। गुरुकुल में बीते मंगलवार को हुई कक्षा छह के छात्र की हत्या की गई थी। साथी छात्र ने ही यज्ञशाला में सोने की जगह को लेकर हुए विवाद के बाद वारदात को अंजाम दिया। रविवार को आरोपी छात्र रामलखन की गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार, एसओजी प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, उपनिरीक्षक विनीत कुमार की टीम ने कर ली। आरोपी ने बताया कि यज्ञशाला में जहां छात्र सोते थे, वहां अनुराग से पहले भी सोने की जगह को लेकर कहासुनी हो चुकी थी। 7-8 जुलाई की रात अनुराग ने जब उसे अपशब्द कहे, तो वह क्षुब्ध हो गया और उसे मारने का मन बना लिया। रामलखन ने पुलिस को बताया कि उसने पहले बाथरूम जाकर देखा कि कहीं कोई जाग तो नहीं रहा है। सब ठीक देखकर वह वापस आया और अनुराग से बिस्तर खिसकाने को कहा। मना करने और बड़बड़ाने पर उसने गुस्से म...