नई दिल्ली, मई 13 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस से पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि आतंक के खिलाफ भारत की लक्ष्मण रेखा साफ है, फिर हमला हुआ तो पक्का कड़ा जबाब देंगे। ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है। ऑपरेशन सिंदूर सामान्य सैन्य अभियान नहीं, भारत की नीति,नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सशस्त्र बलों को दिए अपने पहले संबोधन में प्रधानमंत्री ने सैनिकों के साथ 'भारत माता की जय का जयघोष किया और कहा कि इस जयघोष की ताकत अभी-अभी दुनिया ने देखी है। उन्होंने कहा, भारत माता की जय, ये सिर्फ उद्धघोष नहीं है, ये देश के हर उस सैनिक की शपथ है, जो मां भारती की मान-मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है। ये देश के हर उस नागरिक की आवाज है, जो देश के लिए जीन...