नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- (नोट:: विमान किराया भी 8 से 12 फीसदी तक बढ़ सकता है, इंट्रो में एक लाइन जोडी है) नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पाकिस्तान का एयर स्पेस बंद होने से दिल्ली एयरपोर्ट से यूरोप और अमेरिका जाने वाले विमानों को डेढ़ घंटा अतिरिक्त समय लगेगा। विमान किराया भी 8 से 12 फीसदी तक बढ़ सकता है। भारत की विमान कंपनियों ने पाकिस्तान के फैसले के बाद ये जानकारी दी। फैसले के बाद पाकिस्तान के रास्ते न तो विमान दिल्ली से उड़ान भरेंगे और न ही इस रास्ते से वापस आएंगे। अब ईरान तक जाने के लिए विमानों को दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करना होगा। विमानों को ईरान से पश्चिम देश जैसे अमेरिका, यूरोप, यूके, मिडल ईस्ट आदि के लिए अतिरिक्त सफर तय करना होगा। जानकारों का कहना है कि इसका सबसे ज्यादा असर एयर इंडिया और इंडिगो समेत अन्य विमान कंपनियों पर पड़ सकता है...