नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- फ्लैग: गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद यू-ट्यूब ने बंद किया प्रसारण क्रॉसर - भारत विरोधी अभियान के साथ भ्रामक सूचना भी फैला रहे थे - देश, सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ दुष्प्रचार में संलिप्त नंबर गेम - 16 बंद हुए चैनलों के 6.3 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर - 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद पाक पर प्रहार - 26 लोगों की मौत पहलगाम आतंकी हमले में हुई थी कुछ चैनलों के सब्सक्राइबर चैनल सब्सक्राइबर्स जियो न्यूज 18.1 एआरवाई न्यूज 14.6 द डॉन 1.96 बोल न्यूज 7.85 सुनो न्यूज एचडी 1.36 (आंकड़े मिलियन में) नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। जम्मू- कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर एक और कड़ा प्रहार किया है। भारत विरोधी अभियान चलाने के लिए 16 पाकिस्तानी यू-ट्यूब चैनलों को बंद कर दिया गया है। सभी 16 चैनलों के कुल ...