नई दिल्ली, मई 12 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत-पाकिस्तान ने संघर्ष विराम को लेकर बनी प्रतिबद्धता को जारी रखने और सीमा तथा अग्रिम क्षेत्रों से सैनिकों की संख्या में कमी सुनिश्चित करने का फैसला किया है। दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सोमवार को हुई बातचीत में यह निर्णय लिया गया। सेना ने सोमवार रात बयान जारी कर कहा कि दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच शाम पांच बजे बातचीत हुई। बातचीत के दौरान इस प्रतिबद्धता को जारी रखने से संबंधित मुद्दे पर चर्चा की गई कि दोनों पक्षों को एक भी गोली नहीं चलानी चाहिए या एक-दूसरे के खिलाफ कोई आक्रामक या शत्रुतापूर्ण कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। बयान के अनुसार इस बात पर भी सहमति बनी कि दोनों पक्ष सीमाओं और अग्रिम मोर्चों से सैनिकों की संख्या में कमी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल उपायों पर व...