नई दिल्ली, जुलाई 31 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन जाने वाले एयर इंडिया के विमान बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर ने तकनीकी समस्या के चलते उड़ान नहीं भरी। करीब चार घंटे की देरी से दूसरे विमान से यात्रियों को लंदन भेजा गया। विमान ने गुरुवार दोपहर 1.25 बजे की जगह शाम 5.47 बजे लंदन के लिए उड़ान भरी। एयरलाइंस सूत्रों ने बताया कि तकनीकी खराबी वाले विमान की जगह दूसरे विमान से यह उड़ान भरी गई है। वहीं तकनीकी खराबी वाले विमान की जांच की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से लंदन जाने वाली उड़ान संख्या एआई-2017 में संदिग्ध तकनीकी समस्या देखने को मिली। चालक दल के सदस्यों ने मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए उड़ान नहीं भरने का फैसला किया और उसे एहतियाती जांच के लिए वापस लाया गया...