नई दिल्ली, मई 24 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत में कथित धोखाधड़ी के मामले में वांछित अंगद सिंह चंडोक को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर शनिवार को भारत लाया गया। सीबीआई की निगरानी में प्रक्रिया पूरी हुई है। सीबीआई अधिकारियों के अनुसार दिल्ली के रहने वाले अंगद सिंह चंडोक के खिलाफ सीबीआई ने 2017 में इंटरपोल का नोटिस जारी किया था। चंडोक दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाया गया। सीबीआई ने पहले उसे हिरासत में लिया और बाद में गिरफ्तार कर लिया। अदालत में पेशी के बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सीबीआई के अनुसार चंडोक पर आरोप है कि वर्ष 2014 में उसने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को आर्थिक चोट पहुंचाई थी। वर्ष 2016 में कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए उसने अमेरिका से शरण मांगी और पूरे परिवार के साथ भारत छोड़कर भाग गया। चंडोक 24 जुलाई ...