रांची, सितम्बर 6 -- खूंटी, संवाददाता। शहर के डीएवी रोड स्थित अपटेक कंप्यूटर सेंटर में शिक्षक दिवस सह स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलन से हुई। दीप प्रज्वलन संस्थान के मेंटर प्रभात गुप्ता ने किया। स्वागत नृत्य सोनी एवं ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया, जबकि मंच संचालन ताहा और राधिमा ने किया। छात्रों ने सांस्कृतिक व मनोरंजनात्मक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। निदेशक कविता गुप्ता ने छात्र-शिक्षक संबंधों को जीवनभर प्रेरणादायी बताते हुए संदेश दिया। मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शिक्षक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...