सहरसा, फरवरी 3 -- सहरसा, नगर संवाददाता पिछले साल जिले के कई ओपी को उत्क्रमित कर थाना का दर्जा दिया गया। जिसके बाद उत्क्रमित थाने स्वतंत्र रूप से काम करने लगे हैं। सभी थाना क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति का भी निर्धारण कर दिया गया है। पुराने थाना से अलग कर नये थाना में कई गांवों को शामिल करने के बाद नये थाना का भुगोल बदल गया है। सिमरीबख्तियारपुर अंचल के बेलवारा पंचायत के बेलवारा, धनपुरा पंचायत का धनपुरा, घोघसम पंचायत का घोघसम, तिलाही, सुखासन और कठडूमर पंचायत का कठडूमर, आगर गांव को सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र से अलग कर कनरिया थाना में शामिल किया गया है।सौरबाजार अंचल क्षेत्र अंतर्गत पस्तपार पंचायत के पस्तपार बाजार, सोरियारी टोला, चिनाही टोला, जलैया टोला, सखुआ टोला, हरिनगर टोला, ठाढी राम टोला, लहौना टोला, बेलदारी टोला, जीरवा पूर्वी टोला, जीरवा ग...