घाटशिला, सितम्बर 3 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। पूरे झारखंड में शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए बहरागोड़ा के अपग्रेड प्लस टू हाई स्कूल को स्वर्ण श्रेणी में शामिल किया गया है। यह सम्मान राज्य के उन 49 स्कूलों को मिला है, जिन्हें विद्यालय प्रमाणीकरण के मानकों पर खरा उतरने के बाद चुना गया है। विद्यालय की इस शानदार सफलता का जश्न रांची के प्रोजेक्ट भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में मनाया गया। इस समारोह में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कमलेश सीट को स्वयं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सम्मानित किया। यह सम्मान सिर्फ स्कूल के लिए ही नहीं बल्कि पूरे बहरागोड़ा क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बन गया है। इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़े मुकाम हासिल किए जा सकते हैं। विद्याल...