रामगढ़, दिसम्बर 12 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड के अपग्रेड करके उच्च विद्यालय बनाने का प्रस्ताव लाए गए मध्य विद्यालय गिद्दी ए बालक और मध्य विद्यालय गिद्दी सी में शिक्षकों की कमी है। राजकीय मध्य विद्यालय गिद्दी ए बालक में लगभग 170 छात्र- छात्रा नामांकित हैं। जबकि यहां 5 शिक्षक हैं जिसमें 1 सरकारी शिक्षक और 4 पारा शिक्षक हैं। वहीं मध्य विद्यालय गिद्दी सी में लगभग 229 छात्र- छात्राएं नामांकित हैं। जबकि यहां 6 शिक्षक पदस्थापित हैं। जिसमें 3 सरकारी शिक्षक और 3 पारा शिक्षक हैं। नियम के अनुसार उक्त दोनों में विद्यालयों में 11-11 शिक्षकों की यूनिट निर्धारित है। उक्त दोनों विद्यालय में शिक्षकों की कमी का असर यहां पढ़ने वाले छात्रों के पढ़ाई पर पड़ रहा है। विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों को जहां इस विद्यालय के अप्रगेड होकर उच्...