गोरखपुर, फरवरी 24 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा नगर पंचायत वार्ड नं-9 पिपरा व घघसरा के जेठू नगर वार्ड स्थित पोखरे पर संत निरंकारी मिशन की ओर से रविवार को सहजनवा शाखा के निरंकारी भक्तों और स्वंयसेवकों ने सफाई अभियान का कार्यक्रम में सफाई की। भक्तों ने बताया जिसमें स्वच्छ जल- स्वच्छ मन, योजना अमृत के तहत यह सफाई अभियान भारत में करीब एक हजार जगह पर तथा उत्तर प्रदेश में करीब तीन सौ जगह पर चलाया। अगर जल स्वच्छ है तो हमारा जीवन भी स्वस्थ है तो स्वच्छ जल स्वच्छ मन के तहत अभियान चलाया गया। इस मौके पर छोटू सहारा, प्रवीण भास्कर, मंजू उपाध्याय, रामनाथ सिंह, शैलेंद्र , रामप्रीत, सरस्वती ,सीताराम सहित मिशन के कई भक्तों ने सफाई अभियान में मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...