झांसी, नवम्बर 17 -- फोटो नं 13 कैप्शन: मिर्निवा स्थित जन औषधि केंद्र जहां पर हर रोज मरीजों की लगती भीड़ मुकेश मिश्रा झांसी संवाददाता झांसी। सरकार ने सस्ती दवाएं सर्वसुलभ करने के लिए हर जिलों में जन औषधि केंद्र खोले हैं। कंपनी की ब्रांडेड दवाओं की अपेक्षा खासे सस्ते दामों में जेनरिक दवाओं का सपना चूर हो गया है। डॉक्टर के लिखे गए पर्चे पर लिखी जा रही दवाओं में कंपनियों की ब्रांडेड उत्पाद खरीदने पड़ रहे हैं। वहीं संचालकों की मानें तो समय पर दवाओं की आपूर्ति न होने के कारण ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिलें मे कई जगहों पर औषधी केंद्र हैं। इनमें से कई अब बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। यहां पर अधिकांश लोग शुगर और बीपी से जुडी दवाओं के लिए आते हैं। उन्हीं की सप्लाई ढीली है। हाल ये है कि कई दवा जो यहां महज पचास रुपये में मिल जाती ह...