गोरखपुर, जनवरी 25 -- गोलाबाजार, हिंदुस्तान संवाद। उपनगर गोला के एक इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर स्थापित सीएनजी गैस स्टेशन के शुभारंभ के दो दिन बाद पाइप से तेजी गैस लीक होने लगी। गैस लीक होने की तेज आवाज सुनकर लोगों में भगदड़ मच गई। पेट्रोल पंप के आस पास का पूरा वातावरण दुर्गंध युक्त हो गया। तत्काल मेन सप्लाई बंद किया गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। उपनगर गोला के भीटी वार्ड स्थित बारानगर ऑटोमोबाइल्स पेट्रोल पंप परिसर में क्षेत्र का पहला सीएनजी स्टेशन है। गैस लीक होने की खबर के बाद अफरातफरी के माहौल का वीडियो वायरल हो गया। हालांकि, आपका अपना अखबार 'हिंदुस्तान' इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताते हैं कि दो दिन पूर्व इस सीएनजी स्टेशन का शुभारंभ हुआ था। सही ढंग से वाहन में रिफिलिंग न होने से शनिवार को स्टेशन के पाइपलाइन में लीकेज...