गोरखपुर, दिसम्बर 10 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच थाना क्षेत्र के कोनी गांव के समीप बुधवार दोपहर अज्ञात डम्पर की चपेट में आने से 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मृत्यु हो गई। उसकी पहचान ग्राम सभा सिहोरिया निवासी प्रभावती देवी पत्नी स्व.सिद्धू चौधरी के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि वह किसी काम से कोनी चौराहे की ओर जा रही थी। इस दौरान अज्ञात डम्पर चालक ने ठोकर मार दिया। वृद्धा की मौके पर मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...