गोरखपुर, दिसम्बर 27 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के चन्दीपुर गांव में बच्चों के आपसी विवाद को लेकर दबंग किस्म के लोगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। हमले में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। पीड़िता सिरपाती देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 24 दिसंबर की शाम करीब सात बजे बच्चों के झगड़े को लेकर गांव के ही निलेश, नेहा, रेखा, विन्ध्यवासिनी, वीरू और संजना ने एकजुट होकर उनके पूरे परिवार के साथ मारपीट की। हमले में सिरपाती देवी की हंसुली टूट गई, जबकि सपना गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी दबंग और गोलबंद प्रवृत्ति के हैं। मारपीट के बाद अब आरोपी परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर नामजद छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच श...