आगरा, अगस्त 5 -- जनपद में अपंजीकृत अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान बिना पंजीकरण संचालित एक नर्सिंग होम को सील कर दिया। जबकि एक अन्य अस्पताल में खामियां मिलने पर नोटिस जारी किया गया। सीएमओ डा. राजीव अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को चिकित्सा विभाग के कार्यो के पर्यवेक्षण के लिए नामित एसडीएम न्यायिक कासगंज शुशांत सांवरे, चिकित्सा विभाग से डा. उत्कर्ष ने कार्रवाई की। इस दौरान सहावर के अवंतीबाई नगर स्थित सावित्री नर्सिंग होम बिना पंजीकरण के संचालित मिला। निरीक्षण के दौरान गर्भपात एवं प्रसव में उपयोग में लाई जा रही प्रतिबंधित दवा आदि मिलीं। इस पर नर्सिंग होम को सील करा दिया। सिढ़पुरा स्थित जीवन ज्योति हॉस्पिटल का भी टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर संचालक को नोटिस दिया गया। नोटिस का जबाव ...