एटा, अगस्त 5 -- पेट दर्द की शिकायत होने पर बालक को मेडिकल स्टोर पर संचालित झोलाझाप से दवा दिला दी। जानकारी करते ही उसने इंजेक्शन लगा दिया। घर पहुंचकर फिर से उसकी हालात फिर बिगड़ गई तो रेफर करने की सलाह दे दी। अलीगढ़ ले जाते समय बालक ने दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। थाना मारहरा क्षेत्र के गांव सिरसा बदन निवासी अनोखेलाल ने बताया कि 11 वर्षीय बेटा हर्ष को सोमवार सुबह को पेट में दर्द हुआ। पेट में दर्द होने पर वह उसे लेकर मारहरा के अनिल मेडिकल स्टोर पर ले गए। जहां पर अपंजीकृत क्लीनिक संचालक ने बच्चे के खाली पेट होने पर इंजेक्शन लगा दिया था। इसके बाद उसको नींद आ रही थी। आराम देख उसे घर ले गए। कुछ घंटे बाद वह जब नहीं उठा तो उसको फिर से लेकर वहीं पर पहुंच गए। झोलाछाप ने बच्चे की हालत गंभीर होने प...