एटा, नवम्बर 8 -- शुक्रवार शाम को स्वास्थ्य विभाग ने हाजीपुरा और पीपल अड्डा स्थित अपंजीकृत क्लीनिक पर छापामार कार्रवाई की है। पीपल अड्डा स्थित अपंजीकृत हॉस्पिटल में कार्रवाई के दौरान मौजूद तीन मरीज मिले। इन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। क्लीनिक को सील किया गया है। हाजीपुरा स्थित अपंजीकृत क्लीनिक संचालिका को नोटिस दिया गया है। अपंजीकृत नोडल अधिकारी डा. सुधीर मोहन के नेतृत्व में प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह ने टीम के साथ शुक्रवार शाम को पीपल अड्डा स्थित अपंजीकृत आरएन हॉस्पिटल पर छापा मारा। टीम ने प्रसव कराने वाली दो प्रसूताओं को मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया। एक महिला मरीज अपने घर चली गई। इसके बाद टीम ने अस्पताल को सील करने के साथ ही संचालक को नोटिस देकर तीन दिन में स्पष्टीकरण भी मांगा है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम...