रुद्रपुर, नवम्बर 26 -- पंतनगर, संवाददाता। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के गांधी हॉल में आयोजित दो दिवसीय अन्वेषण-2025 कार्यक्रम का बुधवार को समापन हुआ। भारतीय विश्वविद्यालय संघ की ओर से उत्तर जोन के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों के लगभग 425 युवाओं ने अपने शोध आधारित प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान, बेसिक साइंस, हेल्थ साइंस, प्रौद्योगिकी और सामाजिक विज्ञान विषयों पर उत्कृष्ट व नवोन्मेषी प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए गए। टीम और व्यक्तिगत दोनों वर्गों में छात्रों ने अपने मॉडल और शोध कार्य प्रस्तुत कर नवाचार क्षमता का परिचय दिया। उच्च गुणवत्ता वाले प्रोजेक्टों का मूल्यांकन करना निर्णायक मंडल के लिए चुनौतीपूर्ण रहा। पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े कई प्रोजेक्टों ने निर्णायकों के स...