देवरिया, अगस्त 8 -- भाटपाररानी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। गुरुवार को लोकायुक्त प्रशासन के निर्देश पर अन्वेषण टीम ने पूर्वांचल शिक्षण संस्थान पकडी बाबू में पहुंचकर मिड-डे मील में हुए घोटाले व अनियमितता की जांच किया। टीम जांच करने के बाद कुछ अभिलेख लेकर चली गई। जांच से विद्यालय प्रबंधन व कर्मियों खलबली मची रही। पकड़ी बाबू निवासी रीतूल विशेन ने पूर्वांचल शिक्षण संस्थान में मिड डे मिल में अनियमितता की शिकायत जिले के अधिकारियों व शासन में किया था। कार्रवाई नहीं होने पर रीतुल विशेन ने लोकायुक्त के यहां परिवाद दाखिल किया। लोकायुक्त के निर्देश पर डीएम ने 2023 में त्रिस्तरीय कमेटी का गठन किया, जिसमें एसडीएम भाटपार रानी क्षेत्राधिकारी व सहायक अभियोजन अधिकारी जांच अधिकारी बनाए गए थे। उन्होंने अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपा था। त्रिस्तरीय कमेटी की जांच र...