श्रीनगर, नवम्बर 12 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास स्थित अकादमिक गतिविधि केंद्र में बुधवार को अन्वेषण 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शैक्षणिक विषयों से जुड़े प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. जीके जोशी ने अन्वेषण कार्यक्रम के उद्देश्यों और महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य अतिथि प्रो. आरएस फर्त्याल ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब गढ़वाल विवि के विद्यार्थी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि यूनिवर्सिटी ऑफ कैनबरा ऑस्ट्रेलिया की प्रोफेसर एमेरिट प्रो. रीना घिल्डियाल ने कहा कि छात्र भविष्य के अनुसंधान की संभावनाओं के प्रतीक हैं। कहा कि विद्यार्थियों द्वारा चुने गए विषय विशेष रूप से कृत्रिम बुद्धिमत्ता और उभरती हुई तकन...