हरिद्वार, जून 11 -- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से अन्वेषण कम संगणक एवं सहायक सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा-2023 के लिए अयोग्य पाए गए अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। इस परीक्षा के लिए विभिन्न कारणों से 82 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया गया है। आयोग की ओर से अयोग्य घोषित किए गए अभ्यर्थियों के रोल नंबर और अयोग्य घोषित किए जाने के कारण की सूची आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई है। वहीं दूसरी ओर इस परीक्षा के अंतर्गत कंप्यूटर संचालन के आधारभूत ज्ञान/ कंप्यूटर पर हिंदी टंकण परीक्षा एवं अभिलेख सत्यापन के लिए 437 अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से सफल घोषित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...