रांची, मई 18 -- रांची, संवाददाता। अन्वी न्यूबोर्न एंड चाइल्ड हॉस्पिटल में मिल्क मिरियम लेबोक लेक्टेशन केंद्र का रविवार को शुरुआत हुआ। केंद्र का उद्देश्य स्तनपान को बढ़ावा देना और माताओं का सहयोग करना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रांची के सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार और रिम्स की प्रसूति एवं स्त्री रोग विभागाध्यक्ष डॉ शशि बाला सिंह उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता अन्वी हॉस्पिटल की सीईओ डॉ अंजलि आर सिंह ने की। डॉ शशि बाला सिंह ने कहा कि स्तनपान नवजात के लिए पोषण का सबसे महत्वपूर्ण स्रोत है। इस केंद्र के माध्यम से माताओं को सही जानकारी और मार्गदर्शन मिलेगा, जिससे वे अपने शिशुओं को बेहतर पोषण दे सकेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...