जमशेदपुर, नवम्बर 5 -- जमशेदपुर। कला को समर्पित संस्था अन्विति के तत्वावधान में फॉरेस्ट गेस्ट हाउस, मानगो में 6 से 9 नवंबर तक नेशनल आर्ट कैंप आयोजित होगा। इस चार दिवसीय आयोजन में देशभर से 25 प्रतिष्ठित कलाकार अपनी कला और सृजनात्मकता का प्रदर्शन करेंगे।कैंप की क्यूरेटर प्रख्यात चित्रकार मुक्ता गुप्ता ने बताया कि इसका उद्देश्य देश के विभिन्न हिस्सों के कलाकारों को एक मंच पर लाकर संवाद, अनुभव और सृजन की एकता को बढ़ावा देना है।कार्यक्रम का उद्घाटन 6 नवंबर सुबह 11 बजे भारतीय वन सेवा की अधिकारी स्मिता पंकज करेंगी।इस कला शिविर में मुक्ता गुप्ता, अर. अखिलेश, रामानुज शेखर, जॉयदेव चटर्जी, बिप्लब रॉय, ओंकार सिंह सहित कई राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भाग लेंगे। जमशेदपुर इस दौरान देश की कला-संवेदना का केंद्र बनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...