मेरठ, जून 24 -- मेरठ। विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मंत्री आचार्य राधाकृष्ण मनोड़ी ने कहा है कि अन्य शहरों की तरह मेरठ का नाम भी बदला जाना चाहिए। मेरठ का नाम मयराष्ट्र हो। इसी तरह प्राचीन एवं गरिमा पूर्ण स्वरूप में सही नाम नवचंडी मेला था, जो वर्तमान में नौचंदी हो गया। मेरठ का नाम भी मयराष्ट्र था। शासन-प्रशासन से मांग है कि मेरठ का नाम मयराष्ट्र और नौचंदी मेले का नाम नवचंडी मेला किया जाए। नवचंडी के सांस्कृतिक स्वरूप को पुनः स्थापित किया जाए। क्रांतिधरा की हुंकार राष्ट्रीय कवि सम्मेलन की पूर्व संध्या पर सोमवार को विश्व गीता संस्थान, मयराष्ट्र की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता में विहिप के केंद्रीय मंत्री आचार्य राधाकृष्ण मनोड़ी ने कहा कि अब देश महाभारत, रामायण काल की तरफ बढ़ रहा है। सनातन संस्कृति की ओर से देश चल पड़ा है। ऐसे में विश्व गीता संस...