जमशेदपुर, सितम्बर 26 -- जमशेदपुर । सदर और एमजीएम हॉस्पिटल में शुक्रवार को ओपीडी में दिखाने के लिए मरीजों की संख्या काफी कम रही। सदर अस्पताल में दोपहर 12 बजे तक करीब 300 से अधिक मरीज आते हैं लेकिन शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक की संख्या डेढ़ सौ भी नहीं पर कर सकी। एमजीएम हॉस्पिटल में अन्य दिनों में दोपहर 12 बजे तक करीब 1000 से अधिक मरीज आते हैं लेकिन शुक्रवार को मौसम खराब और बारिश होने के कारण यह संख्या 721 रही। जिसमें 61 मरीज इमरजेंसी के रहे। इन सभी मरीजों में सबसे अधिक मेडिसिन के मरीज रहे। वहीं दूसरे स्थान पर चर्म रोग विभाग के मरीज रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...