बरेली, अक्टूबर 23 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। मौलाना ने कहा कि जिन लोगों ने हलाल सर्टिफिकेट देने का सिलसिला शुरू किया है, वो शरीयत की रोशनी में सरासर गलत है। मजहब की आड़ में पैसा कमाया जा रहा है। मौलाना ने कहा कि वह मुख्यमंत्री की इस बात से सहमत नहीं हैं कि इस पैसा आतंकवाद के लिए खर्च किया जा रहा है। मौलाना शहाबुद्दीन ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि कागज के एक छोटे से टुकड़े पर हलाल सर्टिफिकेट लिख देने से कोई चीज हलाल नहीं हो सकती। किसी चीज को हलाल मानने के लिए शरीयत ने जो पैमाने मुकर्रर किए हैं, उन्हीं को अपनाना अनिवार्य है। जब तक वे शर्तें पूरी नहीं होतीं तब तक उसे हलाल नहीं कहा जा सकता है। हलाल सर्टिफिकेट के नाम पर मोटी कमाई ...