शाहजहांपुर, जून 22 -- खुदागंज, (शाहजहांपुर), संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ीपुर बिबिया में शनिवार सुबह रंजिश के चलते एक युवक पर गांव के कुछ लोगों ने फावड़े से हमला कर दिया गया। फिर ट्रैक्टर से कुचलकर उसकी हत्या की कोशिश की गई। घायल की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। दोनों पक्षों में पुराना विवाद चल रहा था। गुरुवार को भी किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें लाठी-डंडे चले थे। तब गांव के लोगों ने किसी तरह मामला शांत करा दिया था। शनिवार की सुबह लगभग 8:30 बजे गांव निवासी झनकार सिंह खेत की ओर जा रहा था, तभी आरोपी पक्ष के रामनिवास ने उसपर फायर झोंक दिया। इतना ही नहीं उसपर फावड़े से हमला भी किया। आरोप है कि जगबीर, आकाश, उदयवीर सिंह, प्रमोद सिं...