गिरडीह, जून 26 -- भरकट्टा, प्रतिनिधि भरकट्टा ओपी क्षेत्र के ग्राम चिरुडीह निवासी सकूर अंसारी की पुत्री गुलेशा खातून की हत्या उसके पति के द्वारा 20 जून को गला घोंटकर कर दी गई थी। पति एनुल अंसारी पूर्वी बलगो का रहनेवाला है। घटना के बाद से वह फरार है। मृतका की एक छह माह का दुधमुंहा बच्चा है। जिसे उसकी नानी पाल रही है। सकूर अंसारी अपने दामाद एनुल अंसारी समेत छह लोगों पर भरकट्टा ओपी में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। भरकट्टा पुलिस की तत्परता से एनुल अंसारी को सीतामढी जिले से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इधर पीड़ित परिवार से भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य मुस्तकीम अंसारी, बलगो पंसस अली असगर, वार्ड सदस्य कलीम अंसारी, युनूस अंसारी ने मिलकर घटना की जानकारी ली। इस मामले में परिजनों के साथ ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की जांच कर अन्य दोषियों को अ...