मेरठ, मई 28 -- सदर जैन मंदिर में बुधवार को जैन मुनि वसुनंदी महाराज का मंगल प्रवेश हुआ। मंगल प्रवेश के बाद जैन मुनि ने प्रवचन करते हुए कहा कि अन्याय अनीति से धन कमाने को पाप कहते हैं। आप कभी भी अन्याय से कमाए पैसों से सुख शांति नहीं पा सकते हैं। न्यायपूर्वक धन कमाए, आत्मविश्वास के साथ जिए, अतिलोभ से अन्याय का भाव मन में आता है। स्वाध्याय से अपने विचारों की विशुद्धता को बढाएं। जैन मुनि शाम को सदर जैन मंदिर से विहार कर थापरनगर जैन मंदिर होते हुए असौड़ा हाउस जैन मंदिर पहुंचे। श्रद्धालुओं ने जैन मुनि वसु नंदी महाराज को मंगल प्रवेश कराया और जैन मुनि का आशीर्वाद लिया। इस दौरान प्रवक्ता सुनील जैन, अक्षत जैन, प्रिंस जैन, अंकुर जैन, मृदुल जैन, दिनेश जैन, संजय जैन, सौरभ अनामिका, विनेश जैन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...