गिरडीह, अगस्त 10 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड स्थित जमडार पंचायत के कारीपहरी गांव में शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य रुप से पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि हर वर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया जाता था लेकिन इस वर्ष शिबू सोरेन के निधन के कारण कार्यक्रम को दु:ख के साथ मनाया जा रहा है। गुरुजी आदिवासियों से जुड़ी समस्याओं जल, जंगल, जमीन पर अधिकार के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, विकास को लेकर व आदिवासियों पर हो रहे जुर्म, अत्याचार के खिलाफ सदैव आवाज उठाते रहते थे। अन्याय एवं शोषण के खिलाफ उन्होंने अंतिम सांस त...