गोरखपुर, अगस्त 5 -- गोरखपुर। समाजवादी आंदोलन के विचारक व छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती मंगलवार को बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर मनाई गई। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि जनेश्वर मिश्र जीवन पर्यंत अन्याय और अत्याचार के खिलाफ लड़ते रहे। परिवार को छोड़कर समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाते रहे। पूंजीवादी व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष कर समाजवादी व्यवस्था को राजनीति में स्थापित करने की कोशिश की। उन्होंने छात्रों और नौजवानों को आगे बढ़ाने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान जिला महासचिव रामनाथ यादव, पूर्व विधायक यशपाल रावत, रुपावती बेलदार, मनुरोजन यादव, मिर्जा कदीर बेग, बृजनाथ मौर्य, इन्द्रदेव पासवान, सुरेंद्र निषाद, राघवेंद्र तिवारी राजू, श्यामदेव निषाद, गवीश दूबे, जयप्रकाश ...