देवरिया, सितम्बर 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। भागवत भगत खजड़ी वाले के साथ हरिकेवल प्रसाद ने चंग से छेड़े गए जंग ने सामंतशाही की चूलें हिला दी थी। समाजवादी झंडा और डा लोहिया की वैचारिकी को लेकर गांव-गरीब की लड़ाई लड़ने वाले हरिकेवल प्रसाद ने उच्च शिक्षा न होने के बावजूद अपनी जमीनी पकड़ से जनता के दिल में बसे रहे। उन्होंने कहा कि राजा अवधेश प्रताप मल्ल व छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र को भी परास्त किया। उक्त उद्गार रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डुमरी स्थित सपा जनसंपर्क कार्यालय पर हरिकेवल प्रसाद स्मृति दिवस कार्यक्रम में सपा के पूर्व प्रवक्ता चंद्रभूषण सिंह यादव ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हरिकेवल प्रसाद के साथ जनता दल, समता पार्टी और समाजवादी पार्टी में रहते हुए पिछड़े तबके के गरीब परिवार से निकल दो बार विधानसभा और चार बार लोकसभा...