गया, दिसम्बर 19 -- दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की ओर से आयोजित यौन उत्पीड़न रोकथाम सप्ताह किसी भी प्रकार के यौन उत्पीड़न के विरुद्ध आवाज उठाने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ। सप्ताह भर चले इस कार्यक्रम की गतिविधियों को एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा आयोजित किया गया। छात्रों को संबोधित करते हुए एनएसएस समन्वयक प्रो. उषा तिवारी ने कहा कि मौन अपराधी को मजबूत करता है, इसलिए हर प्रकार के अन्याय के विरुद्ध बोलना आवश्यक है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रिंकी ने छात्रों को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का साहस के साथ सामना करने और मानसिक व सामाजिक रूप से स्वयं को सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों द्वारा यौन उत्पीड़न के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए पोस्टर प्रदर्शन और फोटो प्रदर...