मेरठ, मई 4 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ मुजफ्फरनगर में जनाक्रोश रैली के दौरान अभद्रता के मामले को लेकर सपा जिला कार्यालय में शनिवार को सपा और कांग्रेस ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। दोनों दलों के नेताओं ने घटना की निंदा की। सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी और कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव भाटी ने कहा अन्याय के खिलाफ हर तरह की कुर्बानी देने को तैयार हैं। वार्ता के दौरान सपा महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष निरंजन सिंह, रजत शर्मा, सपा अनुसूचित प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव किशन जाटव, अहतेशाम इलाही, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव नसीम कुरैशी, जुबैर नसीम, सपा के नितिन त्यागी, एडवोकेट अनिल वर्मा, रामचंदर यादव मौजूद रहे। विपिन चौधरी एवं गौरव भाटी ने कहा किसानों के साथ अन्याय, अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएग...