कौशाम्बी, जून 9 -- जिला कांग्रेस कार्यालय मंझनपुर में सोमवार को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव ने की। बैठक में पदाधिकारियों ने अन्याय के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ने पर जोर दिया। बैठक को संबोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव ने साफ कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा न्याय के लिए लड़ती है। उन्होंने सैनी थाना क्षेत्र के परिवार के साथ हुए अन्याय का जिक्र किया, जिसके कारण दुष्कर्म के आरोपी के पिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गांव पहुंचा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने यह भी बताया कि सात जून को वह खुद जिला कांग्रेस ...