हरिद्वार, सितम्बर 28 -- जिला महानगर कांग्रेस कमेटी ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर 23 मार्च पार्क में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने कहा कि भगत सिंह का जीवन हमें अन्याय के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता है। जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि शहीद -ए-आजम भगत सिंह की शहादत से हमें संकल्प लेना चाहिए कि जहां भी जुल्म और अन्याय हो उसके खिलाफ डटकर मुकाबला करें। पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने जलियांवाला बाग कांड से आहत होकर देश की आजादी के आंदोलन में शामिल होकर सक्रिय भूमिका निभाई। महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष लता जोशी और ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि ...