नवादा, जून 6 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा की राजनीति में अधिकतर दल जनता की समस्याओं के समाधान की बजाय अपनी कुर्सी बचाने में लगे हैं। अराजकता, भ्रष्टाचार और अन्याय का बोलबाला है। ऐसी परिस्थिति में आजाद अधिकार सेना एकमात्र ऐसा मंच है, जो नि:स्वार्थ भाव से जनसेवा में संलग्न है। यह बातें आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कही। वह पार्टी द्वारा नगर भवन में आयोजित जिला महासम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा की आज यह पार्टी छोटी अवश्य है लेकिन हमारा मिशन बहुत बड़ा है। हमलोग सियासत के लिए राजनीति नहीं कर रहे, वरन अन्याय, अराजकता एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए कर रहे हैं। उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द मिश्रा को खूब प्रोत्साहित किया। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष अरविन्...