मऊ, फरवरी 2 -- - राष्ट्रीय राजमार्ग-29 के विस्तारीकरण में तीनों परिषदीय विद्यालय हुए हैं प्रभावित - अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों में दुर्घटनाओं को लेकर बना रहता है भय अमिला, हिन्दुस्तान संवाद। शिक्षा क्षेत्र बड़राव के तीन परिषदीय विद्यालय राष्ट्रीय राजमार्ग 29 के विस्तारीकरण होने के बाद जद में आने के लगभग चार साल बीतने के बावजूद भी अभी तक विद्यालय अन्यत्र स्थापित नहीं हो सके हैं। जिससे तीन परिषदीय विद्यालयों के नए भवन और अतिरिक्त कक्ष का निर्माण हो सके। जबकि फोरलेन पर विद्यालय स्थित होने के कारण छात्र-छात्राओं को मूलभूत सुविधाओं की कमी व अध्ययनरत छात्र- छात्राओं के अभिभावकों में दुर्घटनाओं को लेकर प्रबल आशंका बनी रहती है। शिक्षा क्षेत्र बड़राव के तीन परिषदीय विद्यालय प्राथमिक विद्यालय चिरैयाडॉड, बसारथपुर एवं हड़हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग...