बागपत, जून 24 -- कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को डीएम अस्मिता लाल की अध्यक्षता में डीसी-डीसी बैठक आयोजित की गई। बैठक में अन्न भंडारण योजना के तहत 2700 वर्ग मीटर भूमि की मांग को प्रमुख मुद्दे के रूप में सामने रखा गया। अधिकारियों ने कहा कि यह भूमि प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जाए, ताकि भंडारण क्षमता बढ़ाई जा सके और किसानों को बेहतर सुविधा मिल सके। बैठक का संचालन सहायक निबंधक इंदु सिंह द्वारा किया गया। बैठक में यह भी बताया गया कि जनपद में सात नई बी-पैक्स सहकारी समितियां और 10 दुग्ध समितियों का गठन किया गया है। इनमें से तीन समितियों के पास गोदाम उपलब्ध हैं, जबकि चार के लिए भूमि की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त सभी 36 बी-पैक्स समितियों एवं उपकेंद्रों के नाम भूमि अभिलेखों में दर्ज कराने और एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड योजना में संबंधित विभा...