नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर असरानी के निधन पर अन्नू कपूर ने शोक जताया है। असरानी से प्रेरणा लेकर अन्नू कपूर ने भी अपनी अंतिम इच्छा जताई है। अन्नू कपूर का कहना है कि अगर उनका निधन किसी त्योहार या राष्ट्रीय पर पर हो तो वह चुपचाप विदा चाहते हैं। बता दें कि असरानी के निधन की खबर 20 अक्तूबर को आई थी। उनके करीबी सूत्रों ने बताया कि वह चाहते थे कि अंतिम क्रिया में घर के लोग ही शामिल हों। वह नहीं चाहते थे कि लोग जुटें।अन्नू कपूर ने जताई ये इच्छा असरानी के निधन पर कमेंट करते हुए एएनआई से बातचीत में अन्नू कपूर बोले, 'उनकी इस इच्छा ने मुझे भी प्रेरित किया...जब मेरा इस दुनिया नामक होटल से चेकआउट उकने का समय आए और वो तिथि और वो समय किसी राष्ट्रीय पर्व से जुड़ा हो...15 अगस्त या 26 जनवरी से जुड़ा हो...या किसी त्योहार से जुड़ा हो... ...