झांसी, जून 17 -- झांसी/लुहारी, संवाददाता सकरार थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ। सोमवार तड़के झांसी-खजुराहो एनएच पर लुहारी के पास तेज रफ्तार बाइक अन्ना मवेशी से टकराई गई। हादसे में झांसी पुलिस लाइन से ड्यूटी के बाद घर जा रहे एक होमगार्ड जवान की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां हालत नाजुक बताई जा रही है। थाना लहचूरा के गांव रोरा निवासी रतीराम वर्मा बेटा साधूराम वर्मा झांसी पुलिस लाइन में होमगार्ड जवान के पद पर तैनात थे। वह तीन महीने बाद रिटायर्ड हो रहे थे। सोमवार तड़के वह ड्यूटी खत्म कर अपने होमगार्ड साथी मऊरानीपुर के गांव मथुपुरा चुरारा निवासी हरजू प्रसाद बेटा रुक्के लाल के साथ घर जा रहे थे। जैसे ही हरजू बाइक लेकर लुहारी के पास पहुंचे, तभी रफ्तार अधिक होने की वजह से उनका संतु...