झांसी, दिसम्बर 9 -- झांसी। कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हुआ। झांसी-खजुराहो एनएच पर बरियाबेर के पास तेज रफ्तार बाइक अन्ना पशु से टकरा गई। हादसे में समधी की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार समधन व उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। निवाड़ी के गांव देवरी निवासी सोबरन (65) बीती देर रात वह अपनी समधन रामदेवी (50) पत्नी नरेश राय व उनकी बेटी आकांक्षा (25) के साथ रिश्तेदारी में हरपालपुर जा रहे थे। जैसे ही वह बाइक लेकर हाइवे पर बरियाबेर के पास पहुंचे, तभी अचानक सामने अन्ना मवेशी आ गया। जिससे बचाने में उनका संतुलन बिगड़ गया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, बाइक सीधे बाइक पशु से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी के बाइक के परखचे उड़ गए।...