इटावा औरैया, दिसम्बर 3 -- भरथना, संवाददाता। ऊसराहार रोड पर मंगलवार देर रात अन्ना मवेशी से बाइक सवार की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगला भगत निवासी 38 वर्षीय मनोज पुत्र राम अवतार मंगलवार रात भरथना में आयोजित एक भंडारे में शामिल होने के बाद बाइक से अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह सालिमपुर चौराहा पहुंचा उसी दौरान सड़क पर अचानक अन्ना मवेशी दौड़कर आ गया। मनोज टक्कर से बच नहीं सका और उसकी बाइक सीधे मवेशी से टकरा गई। हादसे के बाद वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घायल ...