हमीरपुर, नवम्बर 5 -- बिवांर, संवाददाता। फसल बुवाई के बाद भी अन्ना मवेशी गौशाला में बंद न किये जाने से किसानों की फसलें खराब कर रहे हैं। जिससे परेशान किसान रात-दिन खेतों में रहकर फसल की रखवाली करने को मजबूर है। कस्बा बिवांर के किसान अन्ना मवेशी से बेतहाशा परेशान है। किसानों ने दीपावली पर फसल की बुवाई कर दी थी। दस दिनों बाद हुई बारिश से कुछ फसल बर्बाद हुई है। परंतु जो फसल बारिश से बच गई है उसे अन्ना मवेशी बर्बाद करने मे लगे हुए हैं। किसान रमाशंकर पाठक ने बताया कि हरा मटर का बीज दस हजार रुपये कुंतल लेकर बुवाई की थी पौधे बाहर निकल आए हैं। अन्ना मवेशी खेत में घुसकर पौधो को खा रहे हैं साथ ही जो पौधा उनके पैरों के नीचे आ गया वह कुचलकर नष्ट हो जाता है। किसान हेमंत सिंह ने बताया कि पूरा दिन अन्ना मवेशी को फसल से बचाने में लग जाता है। सचिव कपिल सिं...