बांदा, दिसम्बर 2 -- बांदा। संवाददाता बबेरू तहसील क्षेत्र मे अन्ना जानवरों से परेशान डेढ़ दर्जन गांवों के ग्रामीणों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। प्रशासन कोई ध्यान नही दे रहा है। किसानों ने तहसील पहुंचकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। मंगलवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव आहार, मिलाथू, पल्हरी, शिव, मवई, पाराबिहारी, आलमपुर, बघेहटा, देवरथा, पंडरी, अनौसा, रगौली, हरदौली, जुगरेहली, सिमौनी के किसान तहसील पहुंचे। समाजसेवी पीसी पटेल ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार मनोहर सिंह को सौंपा। बताया कि बबेरू क्षेत्र के कई गांव में अन्ना जानवरों का आतंक है। यह जानवर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहा है। किसानों का कहना है कि गोशालाएं निष्प्रयोज्य हो रही हैं। इस दौरान रामचंद्र, प्रदीप कुमार, रामसिंह, कमलेश, महेंद्र कुमार, अर...